पीरबोधी के निकट वक्फ बोर्ड की मिल्कियत पर अवैध प्लॉटिंग में न खरीदें प्लॉटः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे पीर बोधी के समीप विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में प्लॉट न खरीदें। जिला नगर योजनाकार द्वारा इसके विरुद्ध पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है।
उपायुक्त ने बताया कि भू-माफियाओं द्वारा स्थानीय गोहाना रोड़ स्थित वक्फ बोर्ड की मिल्कियत पीर बोधी के नजदीक की जमीन में अवैध प्लॉटिंग का नक्शा मार्कट में सार्वजनिक किया हुआ है तथा झूठ बोल कर आम लोगों को प्लॉट बेचे जा रहे हैं, जिसकी शिकायत जिला नगर योजनाकार द्वारा पुलिस विभाग को भी कर दी गई है। यह कॉलोनी अवैध है तथा विकास प्रारूप-2031 के अनुसार उपरोक्त जमीन प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र में पड़ती है। इसमें किसी भी प्रकार का निर्माण करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने कहा कि रोहतक नियन्त्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से किये जा रहे निर्माणों/कॉलोनियों को गिराने का लगातार अभियान चलाया गया, जो आगे भी जारी रहेगा। नागरिक अपनी जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों में या डीलर/भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें।