राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें - कुलपति प्रो सुदेश
महिला विवि में मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित।
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भारतीय चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने तथा वोट के अधिकार के बारे में समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भगत फूल सिंह महिला विवि के जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान में मतदाता शपथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि, कुलपति प्रो सुदेश ने शिक्षा विभाग से इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि आमजन को मतदान का महत्व बताना और वोट डालने के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है। हर व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। कुलपति ने कहा कि मतदान जनता की वह शक्ति है, जिसकी बदौलत जनता को अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलता है। उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी से राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करने का आह्वान किया।
कुलपति प्रो सुदेश ने इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं छात्राओं को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलवाई। उपस्थितगण को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई गई।
प्रारंभ में शिक्षा विभाग की डीन प्रो अनु बल्हारा ने स्वागत संबोधन किया तथा स्वीप कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत करवाया। निदेशक जनसंपर्क ले. कर्नल (डॉ) अनिल बल्हारा ने उपस्थित जन का आभार व्यक्त किया और छात्राओं से बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की। डॉ. सुशील एवं डॉ गोल्डी गुप्ता ने कार्यक्रम में समन्वयन सहयोग दिया।
इस दौरान कार्यवाहक कुलसचिव प्रो श्वेता सिंह, शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षा डॉ सुमन दलाल, प्राध्यापक डॉ प्रिया धींगड़ा, डॉ रीना, डॉ मुकेश धनखड़ सहित शिक्षा विभाग तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।