दोआबा कालेज में विद्यार्थियों को लाईव क्लासिस द्वारा ऑनलाईन शिक्षा
कालेज के कम्प्यूटर साईंस एवं आई.टी विभाग द्वारा ई-कंटेंट पोर्टल डिवैल्प
जालन्धर : कोरोना वाईयरस के चलते पंजाब में लॉकडाउन चल रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए प्रिं. डॉ नरेश कुमार धीमान ने बताया कि कॉलेज के प्राध्यापक घर से विद्यार्थीयों को आनलाईन ई-शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इसके तहत प्राध्यापक स्नातक व स्नातकोतर स्तर के विद्यार्थियों को घर से विभिन्न सॉफ्टवेयर जैसे कि जूम, लॉरक, हाऊसपार्टी, व्हटसएप विडियो कॉल, स्काईप, विभिन्न सोशल नेटवर्किंग टूलस- फेसबुक, जी-मेल, आदि से रोजाना पढ़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कालेज के कम्प्यूटर साईंस एवं आई.टी विभाग द्वारा ई-कंटेंट पोर्टल डिवैल्प किया गया है जिसके तहत विद्यार्थियों को उनके कोर्स से सम्बन्धित 378 डाक्यूमेंटस अपलोड किए गए है जिसमें 125 विडियो लैक्चरस, 223 पीडीएफ डाक्यूमेंटस, 11 पीपीटी व 19 डाक्यूमेंटस फाईलस हैं।
उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थी कॉलेज की वैबसाइट https://doabacollege.net/ में लॉग-इन कर उसमें मौजूद ई-कान्टेंट पोर्टल में जाकर अपनी पाठय साम्रगी देख सकते हैं और डाऊनलोड भी कर सकते हैं।