दोआबा कालेज द्वारा विशेष कोविड कंन्सैशन स्कीम की घोषणा 

दोआबा कालेज द्वारा विशेष कोविड कंन्सैशन स्कीम की घोषणा 
दोआबा कालेज के प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान कोविड कन्सैशन स्कीम की जानकारी देते हुए।

जालन्धर: प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को आ रही दिक्कतों को समझते हुए दोआबा कालेज ने 10+2 के सभी बोर्डों के विद्यार्थियों को किसी भी कोर्स के पहले समैस्टर में दाखिला लेते समय विशेष कोविड कन्सैशन स्कीम- 2000/- रुपए की घोषणा की है जिसका सभी विद्यार्थी कॉलेज में 31 जुलाई तक दाखिला लेकर लाभ उठा सकते हैं। 

प्रिं. नरेश कुमार धीमान ने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त 10+2 में किसी भी बोर्ड के नतीजे में 80 से 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 30 प्रतिशत, 85 से 90 प्रतिशत वाले को 40 प्रतिशत, 91 या इससे अधिक प्रतिशत वाले विद्यार्थी को कालेज की पहले समैस्टर की फीस में 90 प्रतिशत फीस माफ की छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सिंगल गर्ल चाइल्ड को 2000/- रुपए, फादरलैस चाइल्ड को 6000/- रुपए, पेरैंटलैस चाइल्ड को 8000/- रुपए व इलैक्टिव संस्कृत वाले विद्यार्थी को 4800/- रुपए प्रतिवर्ष स्कालरशिप दी जाएगी। ब्रदर-सिस्टर को 15-20 प्रतिशत फी कन्सैशन दी जाएगी। सभी प्रकार के कन्सैशनस पर निर्धारित स्कारशिप/फीस कन्सैशन नियम लागू होगें।