दोआबा कालेज की लड़कों की खो-खो की टीम जीएनडीयू में तृतीय
जालन्धर, जनवरी 11, 2024: दोआबा कालेज के प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज की लड़कों की खो-खो की टीम ने हॉल ही में जीएनडीयू के ए-डिवीजन में हुए इंटर कॉलेज खो-खो के मुकाबलों में प्रतिद्वंदी टीमों को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया ।
कॉलेज के लड़कों की खो-खो की टीम- रोहित, साहिल, हेमंत, दुरगेश, नीतिश, आकाश, लखन, नवप्रीत, प्रिंस, राहुल, रीतिश और सागर ने कोच विशाल कुमार की अगवाई और प्रो. विनोद कुमार के मार्गदर्शन में खेलते हुए जीएनडीयू एनजे सिंह कॉलेज की टीम को हराकर जीत प्राप्त किया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों को खेलों के प्रति रूचि पैदा करने के लिए कैम्पस में विभिन्न स्पोर्टस एकैडमीज सफलतापूर्वक चलाई जा रही है जिनमें दोआबा लॉन टैनिस एकैडमी, दोआबा क्रिकेट एकैडमी, फुटबॉल एकैडमी, स्वीमिंग पूल तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की डीसीजे रत्ती बैडमिंटन एकैडमी प्रमुख हैं जिनमें विद्यार्थियों को सभी प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाती है ।