दोआबा कॉलेज ने दोआबा चौक की सुंदरता वापिस लौटाई
जालन्धर, 5 अक्टूबर, 2023: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने नगर निगम जालन्धर के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए बताया कि दोआबा कॉलेज ने जालन्धर नगर निगम से विधिवत रूप से सभी कागजी कार्यवाही पूरी करते हुए दोआबा चौक के रख रखाव एवं सौंदर्यीकरण के कार्य की जिम्मेदारी लेते हुए दोआबा चौक की सुंदरता को दोबारा कायम रखते हुए उसमें समुचित लैंडस्केपिंग, ग्रीन बेल्ट, साफ सफाई तथा अन्य कार्यों को पूरा करते हुए इलाका निवासियों के लिए खूबसूरत तरीके से सजा दिया है जो कि हर्षोलास बात है। उन्होंने कहा कि चौंक का कार्य अभी प्रगति पर है और इसका जल्द उद्घाटन भी किया जाएगा।
प्रिं. डा. भंडारी ने कहा कि शहर वासियों से अपील है कि वो दोआबा चौक की सुंदरता को बरकरार रखने में इसके आस पास हौडिंगस ना लगाकर और सफाई रखकर सहयोग दें।
इस मौके पर प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने बताया कि कॉलेज के इको क्लब, एनसीसी एवं स्टूडेंट वेल्फेयर कमेटी द्वारा भारत सरकार के अभियान स्वच्छता ही सेवा तथा एक तारीख को एक घंटे का श्रमदान के अंतर्गत कॉलेज के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने भाग लेकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।