दोआबा कालेज में हर्षोउल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

दोआबा कालेज की स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस को समर्पित समागम का आयोजन ओपन एयर थिएटर में किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रो. सुरजीत कौर व प्रो. सोनिया कालड़ा- संयोजकों, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने किया।  

दोआबा कालेज में हर्षोउल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
दोआबा कालेज के ओपन एयर थिएटर में झंडा चढ़ाते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, स्टाफ व विद्यार्थी। 

जालन्धर, 15 अगस्त, 2023: दोआबा कालेज की स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस को समर्पित समागम का आयोजन ओपन एयर थिएटर में किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रो. सुरजीत कौर व प्रो. सोनिया कालड़ा- संयोजकों, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने किया।  

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने तिरंगा चढ़ाया तथा विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि सभी को इस महान दिवस के मौके पर राष्ट्रीयता की भावना का अपने भीतर संचार करके निष्ठा एवं अनुशासन से अपना सर्वश्रेष्ठ देश को देने का प्रयत्न करना चाहिए तभी यह सही मायनों में सभी स्वतंत्रता संग्रामियों को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हमें स्वयं के विकास के साथ साथ सामूहिक विकास और सामूहिक चेतना की भावना से कार्यक्षेत्र में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा अपने अनुशासन एवं निष्ठा से  हमें 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदूषण एवं भ्रष्टाचार से आजादी पाने का प्रयत्न करना चाहिए। 

सुबह के सत्र में डीसीजे बाईकरज़ क्लब एवं हॉक राईडरस के संयुक्त प्रयासों से एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत साईकलोथॉन 2023 का आयोजन किया गया। इस साईकलोथॉन में कॉलेज के प्राध्यापकों, 150 विद्यार्थियों एवं हॉक राईडरस के वॉलंटियरों ने प्रो. सुखविंदर सिंह, प्रो. सुरेश मागो व प्रो. नवीन जोशी व रोहित शर्मा- हॉक राईडरस की अगुवाई में कॉलेज कैम्पस से जंग-ए-आज़ादी करतारपुर तक लगभग 32 किलोमीटर का रास्ता तय कर दोआबा चौंक में स्थित शहीद राईफलमैन नसतिंदर पाल सिंह की प्रतिमा को श्रद्धांजली अर्पित कर समाप्ती की।   

कॉलेज की छाक्षा कल्पना ने उपस्थिति को नशे के खिलाफ प्रतिज्ञा दिलवाई। कालेज के विद्यार्थियों- कोमल व तेजस ने इस अवसर पर देश भक्ति के गीत, डी.सी कॉलेजिएट सीनियर सैकण्डरी स्कूल की छात्राओं ने भांगड़ा पेश किया तथा एनसीसी के कैडेट्स ने सेनाओं के जवानों के ऊपर नुक्कड़ नाटक पेश किया। मंच संचालन प्रो. प्रिया चोपड़ा, छात्रा विधि व अमानत ने बखूबी किया। 

इस अवसर पर एंटी रैगिंग कमेटी के दो ईवेंटस- पोस्टर मेकिंग एवं ऐसे राइटिंग कम्पीटीशन के विजयी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। 
इस मौके पर प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. के.के. यादव-डीन अकादमिक अफेयर्स, प्रो. संदीप चाहल-स्टाफ सेक्रेटरी, प्रो. अरविंद नंदा, डा. ओमिंदर जोहल, डा. नरेश मल्होत्रा, डा. दलजीत सिंह, प्रो. गरिमा, प्रो. सोनिया व प्रो. सुरजीत-संयोजकों, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने झंडा लहराया। 

समारोह की समाप्ति दोआबा गान के साथ की गई। 

इस मौके पर विद्यार्थी व समूह टीचिंग व नॉन टीचिंग शिक्षक स्टाफ मौजूद था।