दोआबा कॉलेज ने अनुराग ठाकुर को कैबिनेट मंत्री बनने पर दी बधाई
जालन्धर: दोआबा कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के प्रधान श्री चंद्र मोहन ने श्री अनुराग ठाकुर के भारत सरकार में मिनिस्टर ऑफ इनफॉरमेशन और ब्राड्कास्टिंग तथा मिनिस्टर ऑफ यूथ अफेयरस ऐंड स्पोर्टस बनने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बताया कि श्री अनुराग ठाकुर दोआबा कॉलेज के पूर्व होनहार विद्यार्थी एवं बढिय़ा क्रिकेट खिलाड़ी रहें हैं। उनके पिता श्री प्रेम कुमार धूमल-पूर्व मुख्य मंत्री, हिमाचल प्रदेश भी कॉलेज में 8 वर्ष तक अंग्रेजी के अध्यापक रहें हैं। उन्होंने कहा कि श्री अनुराग ठाकुर की हर एक उपल्बधी के साथ दोआबा कॉलेज एवं इससे जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का सर गर्व से ऊँचा हो जाता है।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने दोआबा कॉलेज से 1991 से 1994 तक बी.ए तथा 1994 से 1996 तक एमए पॉलिटिकल साईंस उत्तीर्ण की। दोआबा कॉलेज का प्रत्येक विद्यार्थी अनुराग ठाकुर के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में उच्च लक्ष्य की प्राप्ति के लिय सदैव अग्रसर हैं एवं कालेज उनका स्वागत करने का इंतजार कर रहा है। इस अवसर पर मैनेजमेंट कमेटी, समूह टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ तथा विद्यार्थियों ने अनुराग ठाकुर को हार्दिक बधाई दीे है।