दोआबा कॉलेज डीसीजे क्रिकेट चैम्पियनशिप आयोजित
दोआबा कॉलेज में आयोजित क्रिकेट चैम्पियनिशप में प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी विजयी टीमों के साथ । साथ में किक्रेट खेलते हुए विद्यार्थी ।
![दोआबा कॉलेज डीसीजे क्रिकेट चैम्पियनशिप आयोजित](https://www.cityairnews.com/uploads/images/image-750x-2025-02-10-04:51:05pm-67a9e121be5d7.jpg)
जालन्धर, 10 फरवरी, 2025: दोआबा कॉलेज में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं टीम भावना को समर्पित डीसीजे क्रिकेट चैम्पियनशिप- सीजन 4 का आयोजन किया गया । इस चैम्पियनशिप का स्लोगन वन टीम वन ड्रीम की थीम पर आधारित था । इस मौके पर श्री रोहित-हॉक राईडर्स जालन्धर बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. ओमिन्द्र जौहल- स्पोर्टस ओवरऑल ईंचार्ज, प्रो. गुरसिमरन सिंह एवं प्रो. गुलशन शर्मा- टूर्नामैंट संयोजक, प्रो. विनोद कुमार- विभागाध्यक्ष फिजीकल ऐजुकेशन विभाग, प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने किया । इस चैम्पियनिशप में विद्यार्थियों में भारी जोश देखने के लिय मिला जिसमें 150 विद्यार्थियों ने 12 टीमों के तौर पर भाग लिया । अति उत्साह से तीन दिनों तक चले लीग मैचों में रोचक मुकाबलों के उपरान्त ‘सॉलिड चार्जस’ तथा ‘बैज बटालियन’ की टीमों के बीच फाईनल का मुकाबला हुआ ।
फाईनल मैच में सॉलिड चार्जस ने पहले बैटिंग करते हुए 7.5 ओवर में 7 विकटों पर 64 रन बनाए जिसमें छात्र सारंग ने 14 बॉलो पर 23 रन व आयुश ने 8 बॉलो में 15 रन बनाए । बैज बटालियन ने 6 ओवरों में 5 विकटों पर 65 रन बनाकर इस चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया जिसमें उनकी तरफ से छात्र बबल ने 17 बॉलो पर 44 रन और पंकज ने 12 बॉलो पर 18 रन बनाए ।
इस मौके पर टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के बीच में विशेष शो मैच का आयोजन भी किया गया जिसमें पहले बैटिंग करते हुए टीचिंग स्टाफ ने 1 विकेट खो कर पर 8 ऑवरों में 131 रन बनाए । इसमें प्रो. गुरसिमरन सिंह ने नाबाद रहते हुए 16 छक्के मारकर 115 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि इस तरह के खेल-कूद की गतिविधियों का आयोजन कर विद्यार्थियों में आत्मविश्वास का संचार करना, टीम भावना, आपसी तालमेल को प्रेरित करना तथा विद्यार्थियों में ऊर्जा को सही दिशा में संचालित करना ही मुख्य उद्देश्य होता है । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने विजयी टीम को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया । डॉ. विनय गिरोत्रा, डॉ. रणजीत सिंह व डॉ. निर्मल सिंह ने एम्पायर की भूमिका बखूबी निभाई ।