दोआबा कालेज में विद्यार्थियों को ऑनलाईन शिक्षा देने हेतु ई-कंटेंट पोर्टल आरंभ
कोरोना वाईयरस के चलते पंजाब के शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई 31 मार्च तक बंद की गई है
जालन्धर: कोरोना वाईयरस के चलते पंजाब के शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई 31 मार्च तक बंद की गई है। इस स्थिति से निपटने के लिए प्रिं. डॉ नरेश कुमार धीमान ने बताया कि दोआबा कालेज के कम्प्यूटर साईंस एवं आई.टी विभाग द्वारा तीन सूत्रिय प्रोग्राम आरंभ किया गया है जिसके अन्तर्गत विभाग के प्राध्यापकों द्वारा ई-कंटेंट पोर्टल डिवैल्प किया गया है जिसके तहत विद्यार्थियों को उनके कोर्स से सम्बन्धित अभी तक 150 से अधिक पीडीएफ सबजैक्ट स्पैसिफिक मटीरियल, पावरप्वाईंट प्रिजैंटेशनज-पीपीटी तथा वीडियो लैक्चर उपलब्ध करवाये गये हैं ताकि विद्यार्थी घर बैठ कर ज्ञान अर्जित कर सके।
गौरतलब है कि यह सारी पाठ्य सामग्री यूटयूब व इंटरनेट में उपलब्ध सामग्री से बिल्कुल अलग है क्योंकि इन्हें कालेज के प्राध्यापकों ने स्वयं बनाया है।
कम्प्यूटर साईंस विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप भण्डारी ने बताते हुए कहा कि इस सामग्री को एैक्सेस करने के लिए विद्यार्थियों को अपने मोबाईल व कम्प्यूटर पर e-contentdoabacollege.net पर क्लिक करके देख सकते हैं। यह पाठ्य सामग्री सम्बन्धित कोर्सों को करने वाले देश के सभी छात्राओं के लिए नि:शुल्क उपलब्ध है। इसके अलावा विद्यार्थियों के रोजमर्रा के पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित स्वालों के जवाब देने हेतु कालेज में वर्चिअुल क्लासरूमस की व्यवस्था भी की गई है जिसमें प्राध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाने के व्यवस्था की जायेगी तथा उनके रोजाना वर्चिअुल क्लास टैस्ट गुगुल फार्मस के द्वारा किया जायेगा।
दोआबा कालेज में ई-कंटेंट सैंटर द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा आरंभ।