दोआबा कॉलेज द्वारा विज्ञान सेतू प्रोग्राम के 12 वैबीनार आयोजित

55 विद्यार्थियों तथा विभिन्न प्राध्यापकों ने भाग लिया  

दोआबा कॉलेज द्वारा विज्ञान सेतू प्रोग्राम के 12 वैबीनार आयोजित
दोआबा कालेज में आयोजित विज्ञान सेतु वैबीनार सीरिज में भाग लेते वैज्ञानिक।

जालन्धर: दोआबा कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा डीबीटी  स्टार कॉलेज स्टेटस स्पोसंरड विज्ञान सेतू प्रोग्राम के तहत तीन हफ्तों में 12 वैबीनार आयोजित किए जिसमें अडवांसड बायोलॉजी की एप्लीकेशनस, हेल्थ केयर की फील्ड में मॉर्डन लाईफस्टाईलस तथा कोविड-19 महामारी की स्थिती व बचाव के तौर तरीकों जैसे महत्वपूर्ण विष्यों पर देश के नामवर इन्सटीटियूशनस व यूनीवर्सिटयों में कार्यरत ऐकेडेमिशियनस,  विज्ञानिकों, हेल्थ व इण्डस्टरी एक्सपर्टस के ऑनलाईन लाईव लैकचरों तथा इन्ट्रेक्शन का आयोजन किया गया जिसमें 55 विद्यार्थियों तथा विभिन्न प्राध्यापकों ने भाग लिया।  
इसके अन्तर्गत डा. आला सिंह-साईंटिस्ट-आईसीएआर-आईआईएमआर लुधियाना ने कोविड-19 के एग्रीकल्चर पर पड़ते प्रभाव, डा. पी.के. सहिजपाल-कंस्लटेंट-डियो बायोटेक्नोलोजीस लिम. सिंगापुर ने क्लासिकल जेनेटिक्स टू जिनोमिक्स, डा. पंकज कुमार-एसईआरबी- पोस्ट डाकटरल फैलो सीएसईआर- आईएचबीटी पालमपुर- प्लांट व हर्बल बायोटेक्नोलोजीस, डाय अजय कुमार-एसआरएफ-एनआईपीईआर-मोहाली ने बोयोफारमास्यूटिक्लस, डा. रविन्द्र शर्मा-समिटिरिक बायोटेक प.लि. यूएसए ने इण्डस्ट्रीयल बायोटेक्नॉलोजी, सुदर्शन कैंबरियोनिक्स लाईफ सांईंसिस, डा. सचिन कुमार साईंटिस्ट एसएसएस नेशनल इंस्टीटियूट ऑफ बायोएनर्जी ने ग्रीन बायोटेक्नॉलाजी व बायोफ्यूल्स, डा. बी.सी. फरीन-विभागध्यक्ष-चेस्ट व टीबी डिसीसिस विभाग- श्री गुरु रामदास यूनीवर्सिटी ऑफ हेल्थ साईंसिस में साइँस टेक्नॉलाजी व हूम्यन बॉडी, डा. विवेक डोगरा-सार्ईंटिस्ट ने एर्मजिंग रोल आफ करोलोप्लाटस, डा. करनवीर कौर-साईंटिसट एनएएफबीआई मोहाली ने कोविड-19 से लडऩे में बायोटैक्नोलोजी व बायोइन्फोरमैटिक के रोल के बारे तथा डा. अन्विता चोधरी- टीएचएसटीआई - फरीदाबाद ने कोविड-19 की बायोलोजी में विस्तृत जानकारी दी । 
इस विज्ञान सेतु वैबीनामर सीरिज के संयोजक डॉ राजीव खोसला ने बायोलोजी के मार्डन एैप्लीकेशन्स तथा इसके रोल के विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा 12 वैबीनारज की समाप्ति के बाद सभी रिसोर्सपर्सन का धन्यवाद किया ।