दोआबा कॉलेज के जर्नलिज़्म के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय मीडीया फेस्ट उड़ान में धाक मचाई
जालन्धर, 18 नवम्बर, 2022: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट जर्नलिज़्म एवं मॉस कम्युनिकेशन विभाग के विद्यार्थियों द्वारा हाल ही में चितकारा स्कूल ऑफ मॉस कम्युनिकेशनस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मीडीया फेस्ट उड़ान में बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हाँसिल कर अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया।
दोआबा कॉलेज के विद्यार्थियों कलपना भाटिया ने आरजे हँट, रिशिका एवं अमनदीप सिंह ने क्विज़, कनिशका मल्होत्रा ने कोलॉज मेकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विभाग व कॉलेज का नाम रोशन किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. सिमरन सिद्धू- विभागध्यक्षा, प्रो. प्रिया चोपड़ा, ने इन विजयी विद्यार्थियों को कॉलेज में सम्मानित किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने इन विजयी विद्यार्थियों, अभिभावकों व प्राध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज का जर्नलिज़म एवं मॉस कम्युनिकेशन विभाग क्षेत्र का एक नामवर विभाग है यहां पर विद्यार्थियों को श्री यश चोपड़ मल्टी मीडीया टी.वी. स्टूडियो व भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय स्थापित कम्यूनिटी रेडियो में प्रिंट एवं इलैक्ट्रानिक मीडीया के विभिन्न माड्यूलस से संबंधित सैमीनारस व प्रैट्किलस करवाए जाते हैं ताकि विद्यार्थियों को मीडीया उद्योग के लिए बखूबी तैयार किया जा सके।