दोआबा कॉलेज में भारतीय विद्यार्थियों के लिए कम्यूनिकेशन स्किल्स तथा पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट पर सैमीनार आयोजित

दोआबा कॉलेज में भारतीय विद्यार्थियों के लिए कम्यूनिकेशन स्किल्स तथा पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट पर सैमीनार आयोजित
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. ईरा शर्मा और डॉ. अविनाश चन्द्र ने डॉ. नकुल कुंदरा को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया । 

जालन्धर, 15 मार्च, 2025: दोआबा कॉलेज के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग तथा ऐजुकेशन विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए कम्यूनिकेशन स्किल्स तथा पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट के महत्व पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. नकुल कुंदरा, यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद, प्रयागराज एवं कॉलेज के पूर्व होनहार विद्यार्थी बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. ईरा शर्मा-विभागाध्यक्षा, डॉ. अविनाश चन्द्र-विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया । डॉ. नकुल कुंदरा ने विद्यार्थियों को इण्डियन नॉलेज सिस्टम तथा न्यू ऐजुकेशन पॉलिसी के तहत आजकल प्रचलन में कम्यूनिकेशन स्किल्स की किस्में एवं उसके विभिन्न पहुलूओं की सटीक जानकारी दी । 

उन्होंने बॉडी जैस्चर, इण्डियन सटैण्ड्रड इंग्लिश और ब्रिटिश इंग्लिश पर नई तकनीक तथा नई शब्दावली पर बढ़ते प्रभाव की भी चर्चा की । उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह अच्छे इंसान बनने की सदैव कोशिश करें तथा अपने जीवन में कार्य एवं कर्म को सबसे ऊँचा स्थान दे तभी वह सफलता की ऊँचाईयों को छू सकते हैं । 

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि आज के भूमण्डलीकरण के दौर में कम्यूनिकेशन एवं सॉफ्ट स्किल्स की महत्ता बढ़ गई है और विद्यार्थियों को अपनी भाषा पर पकड़ बनाना बहुत ज़रूरी है ताकि वह विभिन्न लिखित परीक्षाओं व साक्षात्कारों में निपुण बन कर उसमें उत्तीर्ण हो कर अपने रोजगार के बढ़िया मौके प्राप्त कर सके । विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरकाल में सवाल पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया।