दोआबा कॉलेज में स्टार्टअप आईडियास की उत्पत्ति पर वर्कशॉप आयोजित

दोआबा कॉलेज में स्टार्टअप आईडियास की उत्पत्ति पर वर्कशॉप आयोजित
दोआबा कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी में डॉ. गिरिश सपरा उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए ।

जालन्धर, 6 मार्च, 2025: दोआबा कॉलेज की इंस्टीटयूशन इनोवेशन कांऊसिल द्वारा स्टार्टअप लगाने पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. गिरिश सपरा-सीईओ ग्रीन ब्रिगैड प्रा. लिम. एवं मैटोर बतौर कार्यशाला उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. नवीन जोशी-कोआर्डिनेटर, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। 

डॉ. गिरिश सपरा ने उपस्थित विद्यार्थियों को प्रोबल्म सोलविंग माईंड सेट विकसित करने तथा बिजनेस मार्किट में मौजूद विभिन्न गैप्स को ढ़ूंढ़ कर उसे बिजनेस मॉडल्स में परिवर्तित करने के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर विभिन्न धार्मिक स्थानों से हम चढ़ाये गये फूलों की वेस्ट को सैग्रीगेट कर उनका सही ढ़ंग से निवारण करके सरकार से ग्रांट लेकर एक छोटा उपक्रम स्थापित कर सकते है । इसी तरह उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट के सैग्रीगेशन के विभिन्न तरीके बताये । उन्होंने विद्यार्थियों को स्टार्टअप के लिए विभिन्न फंडिंग एजेंसी और बैंक से कम ब्याज पर मिलने वाले लोन के बारे में भी बताया । 

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि कॉलेज के इस आईसीसी सेल का एक मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नये स्टार्टअप आईडियास विकसित करना, इनके लिए दी जानी वाली सरकारी ग्रांट की जानकारी मुहैया करवाना तथा विद्यार्थियों को ऐसी साकारात्मक कार्यशालाओं में ट्रेनिंग देकर एक अच्छे समाज की सृजना करना भी है । प्रो. नवीन जोशी ने वोट ऑफ थैंक्स दिया ।