दोआबा कालेज में पूर्व विद्यार्थी मिलन समागम-रीयूनियन 2024 आयोजित
जालन्धर, 14 दिसम्बर, 2024: दोआबा कालेज की जेम्स डीसीजे ऐलुमिनी एसोसिएशन द्वारा पूर्व विद्यार्थी मिलन समागम-रीयूनियन 2024 का आयोजन किया गया जिसमें मनोरंजन कालिया- पूर्व कैबिनेट मनिस्टर पंजाब एवं होनहार पूर्व विद्यार्थी बतौर मुख्य मेहमान, गुरप्रीत घुग्गी-प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार एवं पूर्व विद्यार्थी बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन चन्द्र मोहन- प्रधान कालेज प्रबन्धकीय समिति, आलोक सोंधी-महासचिव कालेज प्रबन्धकीय समिति एवं पूर्व विद्यार्थी ध्रुव मित्तल-कोषाध्यक्ष, श्री संजय सभ्रवाल, प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अविनाश चन्द्र- संयोजक, डॉ. सुरेश मागो-सहसंयोजक-प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया ।
मनोरंजन कालिया ने कहा कि जो कुछ भी वह अपने राजनीतिक एवं निजी जीवन में उच्चाईयों को छू चुके हैं वो सब उनके अपने शिक्षण संस्थान एवं प्राध्यापकों की ही बदौलत है । उन्होंने कहा कि दोआबा कालेज ऐसी संस्था है जो केवल विद्या ही नहीं देती बल्कि जिम्मेदार नागरिक भी तैयार करती है ।
चन्द्र मोहन ने कहा कि प्राध्यापकों का एक बहुत अहम रोल होता है जिसके तहत उन्हें अपने विद्यार्थियों में छिपी कला को सही समय पर पहचान कर, उसे ताराश कर उनकी शख्सियत में चहुमुखी विकास करें । उन्होंने प्राध्यापकों और विद्यार्थियों में बढ़िया समन्वय एवं आपसी सम्बन्ध प्रगाढ़ बनाने पर बल दिया । आलोक सोंधी ने कालेज की नींव रखे जाने वाले समय को याद करते हुए कहा कि उस समय से आज तक कालेज गुणवत्ता पर आधारित शिक्षा का प्रसार करने की ओर सदैव अग्रसर है ।
गुरप्रीत घुग्गी ने अपने कालेज के विद्यार्थी काल के सफर को याद करते हुए कहा कि कैसे कालेज के प्राध्यापकों के संयोग से जीएनडीयू यूथ फैस्टीवल में सफलता की ऊँचाईयों को छू कर, पंजाबी फिल्म इण्डस्ट्री तथा हिन्दी फिल्म इण्डस्ट्री में इतना नाम कमा पाये ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि ऐसे पूर्व विद्यार्थी मिलन समागमों के द्वारा कालेज से पढ़ कर राष्ट्रीय एवं अन्तरार्ष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले सभी विद्यार्थियों को आज के भूमण्डलीकरण के दौर में उनके कालेज द्वारा की गई तकनीकी एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर के ढ़ांचे से ना केवल रू-ब-रू होने का मौका मिलता है बल्कि कालेज द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न ट्रैडिशनल एवं नए प्रोफैशनल कोर्सिस के साथ-साथ नैश्नल ऐजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत करवाये जा रहे शॉर्ट टर्म स्किल डिवैल्पमैंट कोर्सिस की भी जानकारी मिलती है ।
इस मौके पर पूर्व विद्यार्थी परमजीत सचदेवा, राजीव राय, हरप्रीत रिम्मी, नरेश तिवारी, सुनिल शर्मा, कमलपाल सिद्धू, सुरिन्द्र सिंह, डॉ. सरबजीत सिंह, सुशील कोहली, बलविन्द्र- चाचा रौनकी राम, राजीव धमीजा, हरीश विजान, उमेश ढींगरा, नरेन्द्र सिंह, जसविन्द्र सिंह, पवन कपिल, स्वदेश कोहली, प्रो. बलवीर आदि उपस्थित थे । डॉ. अविनाश चन्द्र ने वोट ऑफ थैंक्स दिया, डॉ. प्रिया चोपड़ा ने मंच संचालन बखूबी किया । चन्द्र मोहन, आलोक सोंधी, ध्रुव मित्तल, प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अविनाश चन्द्र एवं डॉ. सुरेश मागो ने गणमान्यो को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया ।