दोआबा कालेज में ट्रांसलेशन पर शॉर्ट टर्म कोर्स आयोजित
दोआबा कालेज के डीसीजे पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट सैंटर एवं पोस्ट ग्रैजुएट अंग्रेजी विभाग द्वारा जर्नालिज्म के विद्यार्थियों के लिए ट्रांसलेशन पर वैल्यू ऐडिड शॉर्ट टर्म स्किल डिवैल्पमैंट कोर्स का आयोजन किया गया ।
जालन्धर, 24 अक्टूबर, 2024: दोआबा कालेज के डीसीजे पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट सैंटर एवं पोस्ट ग्रैजुएट अंग्रेजी विभाग द्वारा जर्नालिज्म के विद्यार्थियों के लिए ट्रांसलेशन पर वैल्यू ऐडिड शॉर्ट टर्म स्किल डिवैल्पमैंट कोर्स का आयोजन किया गया ।
प्रो. संदीप चाहल- कोऑर्डिनेटर ने विद्यार्थियों को हिन्दी, पंजाबी से अंग्रेजी ट्रांसलेशन करने की प्रक्रिया, तकनीकी विशेषताएँ, ट्रांसलेशन मैथड्स, वाक्य संरचना, मुहावरे, फ्रैजल वर्बज़ आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
डॉ. नम्रता निशतांदरा ने शब्दों की बनावट, शब्दों के विभिन्न अर्थ, पर्यायवाची शब्द, विपरीतार्थक शब्द, बैसिक ग्रामर, वर्ब फार्मस तथा विभिन्न प्रकार की डिक्शन जैसे ऐबस्ट्रैक्ट एंड कंक्रीट वर्डस, नूयांसिस ऑफ मीनिंग, कौनोटेटिव एंड डैनोटेटिव मीनिंग पर कार्य करवाया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि कालेज के अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापकों ने जर्नालिज्म के विद्यार्थियों को ट्रांसलेशन का बड़ा ही सार्थक स्किल डिवैल्पमैंट कोर्स करवाया है जो कि जर्नालिज्म के विद्यार्थियों को प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया रोजगार प्राप्त करने हेतु बहुत ही उपयोगी साबित होगा जिसके लिए वो बधाई के पात्र है ।