दोआबा कॉलेज में डीएनए टैकनोलॉजी के बेसिक्स पर वर्कशाप आयोजित
वर्कशॉप में 40 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया
जालन्धर: दोआबा कॉलेज के बाओटेकनॉलकाी विभाग द्वारा डीबीटी स्टार कॉलेज स्टेटस स्पोसंरड प्रोगराम के तहत डीएनए टैक्नोलॉजी के बेसिक्स पर वर्कशाप का आयोजन किया गया।
इस वर्कशॉप में डा. आलोक गुप्ता-एप्लीकेशन साइंटिस्ट, मुम्बई बतौर कार्यशाला संचालक उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिन्नंदन प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान, डा. राजीव खोसला, प्रो. के.के. यादव, डा. अश्वनी कुमार, डा. राकेश कुमार, प्राध्यापकों और 40 विद्यार्थियों ने किया।
डा. आलोक गुप्ता ने विद्यार्थीयों को डीएनए टैकनोलॉजी के डोमेन में टैक्निकल व ओप्रेशनल साईंटिफिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में बताया तथा पीसीआर ग्रेडिएंट को समझने व उसकी इंटरपोटेशन के तौर तरीके बताए।