दोआबा कॉलेज में बेहतर भविष्य के लिए सस्टेनेबल विकास पर सैमीनार आयोजित

जालन्धर, 26 मार्च, 2025: दोआबा कॉलेज के ईको क्लब द्वारा पंजाब स्टेट कांऊसिल फॉर साईंस एण्ड टैक्नलॉजी तथा मिनिस्ट्री ऑफ इन्वायरमैंट फारेस्ट एवं कलाईमेट चेंज भारत सरकार द्वारा बेहतर भविष्य के लिए सस्टेनेबल विकास पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें मीनल वर्मा-ईको वारियर एवं सस्टेनेबिल्टी ऐडवोकेट तथा भरत बंसल-रीप बेनिफिटी आर्गिनाईजेशन बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्द प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अश्विनी कुमार, प्राध्यापको और विद्यार्थियों ने किया ।
उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए मीनल वर्मा ने वेस्ट सेर्गिगेशन, कम्पोस्टिंग, अर्बन गार्डनिंग तथा वेस्ट रीसाईकलिंग पर विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हम कीचन की वेस्ट को रीसाईकिल कर उससे डिटर्जेंट, कलीनर, शैम्पू, साबुन एवं डिश वाशर की सामग्री बढ़िया तरीके से बना सकते हैं । उन्होंने विद्यार्थियों को प्सास्टिक के कम से कम इस्तेमाल करने के तौर तरीके सीखा कर सस्टेनेबिल्टी ब्लू प्रिंटस के बारे में भी बताया ।
भरत बंसल ने विद्यार्थियों को वातावरण के संरक्षण एवं बचाव के करने के तौर तरीके बताये
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें उपरोक्त वक्ताओं द्वारा विस्तारपूर्वक सुधारनों के साथ आज प्रेरित किया गया है ताकि वह पृथ्वी को समय रहते और हरा-भरा तथा इसके वातावरण को स्वच्छ बना सके ।
दोआबा कालेज में आयोजित संगोष्ठी में मीनल वर्मा व भरत बंसल उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए ।