दोआबा कॉलेज में न्यूज़ रीडिंग कम्पीटीशन आयोजित

दोआबा कॉलेज में न्यूज़ रीडिंग कम्पीटीशन आयोजित
दोआबा कॉलेज में विजयी विद्यार्थी को सम्मानित करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व प्राध्यापकगण। 

जालन्धर 4 मई, 2022:दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट जर्नलिज़्म एवं मॉस कम्यूनिकेशन विभाग द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम के अंतर्गत इंटर डिपार्टमेंट न्यूज़  रीडिंग कम्पीटीशन का विभिन्न अंडर ग्रेजूएट क्लासिज़ के छठे समैस्टर की क्लासिज़ के लिए आयोजन किया गया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. सुखविंदर सिंह- संयोजक, डा. सिमरन सिद्धू-विभागध्यक्षा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। 
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज में एक भारत श्रेष्ठ भारत के थीम के अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न रचनात्मक कार्यों लिए तैयार किया जा रहा है ताकि वह अपनी नवीन रचनात्मकता से कार्य कर अपनी शख्सीयत को निखार सकें। इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी, हिंदी व पंजाबी भाषा में न्यूज़ रीडिंग कम्पीटीशन में भाग लिया। इंगलिश न्यूज़ रीडिंग में बी.कॉम की ज्योतिका प्रथम, बीएबीएड के दिवाँशू ने द्वितीय व बीएससी नॉन मैडीकल के पारूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिंदी न्यूज़ रीडिंग में बीएबीएड की मीनल ने प्रथम, बीसीए के राजा ने द्वीतीय व बीकॉम के तुषार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  पंजाबी में बी.एससी इकोनॉमिक्स में हरमनदीप ने प्रथम, एम.ए. इंगलिश की गुरदीप ने द्वितीय व बीएससी मैडीकल के गौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी विद्यार्थियों को प्रिंसीपल डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. सुखविंदर सिंह व डा. विनय गिरोत्रा ने सम्मानित किया।