दोआबा कॉलेज में सर्टीफिकेट कोर्स इन बैडमिंटन आयोजित
जालन्धर, 13 सितंबर, 2021: दोआबा कॉलेज में नेता जी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्टस पटियाला तथा स्पोर्टस अथॉरटी ऑफ इंडिया के तत्वाविधान एवं सहयोग द्वारा 50 प्रतिभागियों के पहले बैच के लिए 15 दिवसीय प्रेक्टिकल ट्रेनिंग क्लासिज़ का आयोजन किया गया। इस बैडमिंटन कोचिंग के कोर्स के दौरान आए हुए कोच प्रेम लाल ठाकुर और नेहा सूद ने प्रतिभागियों को प्रेक्टिकल ट्रेनिंग की क्लासिज़ और प्रेक्टकल परीक्षाएं कंडक्ट करवाई। सर्टीफिकेट वितरण समारोह में वाईस प्रिंसीपल प्रो. कंवलजीत सिंह बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन डा. मंदीप सिंह बल- विभागध्यक्ष फिजीकल एजूकेशन, प्राध्यापकों एवं प्रतिभागियों ने किया। सर्टीफिकेट कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर सभी प्रतिभागियों को प्रो. कंवलजीत सिंह और डा. मंदीप सिंह ने सर्टीफिकेटस प्रदान किए। प्रो. कंवलजीत सिंह ने उपस्थिति को खेलों के महत्व तथा देश में स्पोर्टस अथॉरटी ऑफ इंडिया के सकारात्मक रोल के बारे में चर्चा की। मंच संचालन प्रो. प्रिया चोपड़ा ने बखूबी किया।