दोआबा कालेज के खिलाड़ियों का खेडां वतन पंजाब दीयां में बढ़िया प्रदर्शन 

दोआबा कालेज के खिलाड़ियों का खेडां वतन पंजाब दीयां में बढ़िया प्रदर्शन 
दोआबा कालेज के उम्दा खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व प्राध्यापकगण ।  

जालन्धर, 28 नवम्बर, 2024: प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कालेज के पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने हाल ही में खेडां वतन पंजाब दीयां 2024-25 में विभिन्न खेल-कूद की प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 10 मेडल जीत कर अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया । 

डॉ. भण्डारी ने बताया कि खेडां वतन पंजाब दीयां में जालन्धर जिले से लड़कियों की फुटबॉल टीम की 20 खिलाड़ियों में से दोआबा कालेज की 6 छात्राएँ- गायत्री, दृष्टि, रूचि, मेहक, पायल व अमनदीप ने भाग लेकर इन खेलों में सिल्वर मेडल प्राप्त किया । इसी तरह खेडां वतन पंजाब दीयां में जालन्धर जिले से भाग लेने वाले लड़कियों की खो-खो टीम के 15 खिलाड़ियों में से दोआबा कालेज की तीन छात्राओं - जैसमीन, स्वाति और वीना ने भाग लेकर टीम के लिये कांस्य पदक प्राप्त किया । 

डॉ. भण्डारी ने कहा कि कालेज के विद्यार्थी उदयवीर सिंह ने भी खेडां वतन पंजाब दीयां की कुश्ती के टीम में 87 किलो भाग वर्ग में फ्री स्टाईल कुश्ती प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया । 

कालेज के प्रि. डा. प्रदीप भण्डारी, डॉ. ओमिन्द्र जौहल- ओवर ऑल स्पोर्टस ईंचार्ज व प्रो. विनोद कुमार-फिजिकल ऐजुकेशन विभागाध्यक्ष ने इन खिलाड़ियों को कालेज में इस उपलब्धि के लिये सम्मानित किया ।