दोआबा कॉलेज ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एमओयू (MOU) किया
जालन्धर, 18 दिसम्बर, 2024: दोआबा कॉलेज के प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज ने ग्रीनब्रिगेड प्राईवेट लिमिटड के साथ मैमोरेंडम ऑफ अन्डरस्टैंडिंग किया है जिसके तहत कालेज एवं यह संस्था मिल कर वातावरण एवं उद्यमशीलता के लिए सामूहिक कार्य करेंगे जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और अन्य स्टेक होल्डरों में जागरूकता पैदा करने के लिये वर्कशॉपस एवं सैमीनारस का आयोजन किया जायेगा ।
इस एमओयू में प्रिं. डॉ. प्रदीप भण्डारी तथा डॉ. गिरिश सपरा-मैनेजिंग डायरैक्टर ग्रीनब्रिगेड प्रा. लि. ने डॉ. राकेश कुमार, डॉ. अश्वनी कुमार, डॉ. शिविका दाता व श्री विनय कुमार की मौजूदगी में हस्ताक्षर कर इसे क्रियान्वत किया ।
डॉ. प्रदीप भण्डारी ने बताया कि दोआबा कॉलेज के उद्देश्य एवं विजन के अन्तर्गत कॉलेज के कैम्पस को पंजाब का पहला नेट जीरो कैम्पस बनाने का उद्देश्य है जिसके तहत कॉलेज का वेस्ट मैनेजमैंट- कचरा निवारण, ऊर्जा की सही एवं स्टीक खपत तथा सस्टेनाबिल्टी को पूर्ण रूप से लागू कर वातावरण में हानिकारक कार्बन के उत्सर्जन को कम करना शामिल है । इसी एमओयू के तहत दोनो संस्थायें सामूहिक तौर पर मिलकर हर वर्ष ऐसे प्रोग्राम तैयार करेंगी जिससे कि वेस्ट का सैग्रीगेशन, रिसाईकलिंग, कम्पोस्टिंग एवं रीडक्शन पर साकारात्मक कार्य किये जा सकेगा । इसके तहत यह सारे कार्यों की समीक्षा की रिपोर्ट को भी तैयार कर इन क्षेत्रों में ओर सुधार की कोशिश भी निरंत्रता से की जायेगी तथा विद्यार्थियों और स्टाफ को भी समय-समय पर तकनीकी विश्लेषण कर वातावरण को बढ़िया बनाने के लिये उनके द्वारा प्रदान किये गये योगदान का भी मूल्यांकन किया जा सकेगा ।
डॉ. भण्डारी ने कहा कि यह एमओयू समस्त दोआबा क्षेत्र के युवाओं और नागरिकों के लिये बहुत लाभकारी साबित होगा क्योंकि इससे समाज की विभिन्न समस्याओं का नवीन एवं वैज्ञानिक हल ढ़ूँढ़ा जा सकेगा ।