दोआबा कॉलेज ने जीएनडीयू इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपीयनशिप जीती

दोआबा कॉलेज ने जीएनडीयू इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपीयनशिप जीती
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी  जीएनडीयू इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजयी कॉलेज के खिलाडिय़ों के साथ।

जालन्धर, 29 अक्टूबर, 2021: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआबा कॉलेज के अंतराष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन स्तर के हाल ही में आयोजित जीएनडीयू इंटर कॉलेज  बैडमिंटन चैंपीयनशिप में कॉलेज की बैडमिंटन टीम में बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप पर अपना कबजा जमाया। दोआबा कॉलेज की बैडमिंटन टीम के खिलाडिय़ों माधव, पुरंजय, मानिक, जसप्रीत, सर्वप्रीत, अमिृतपाल व प्रफुल की टीम ने लायलपुर खालसा कॉलेज जालन्धर को 3-0, जीएनडीयू कैंम्पस अमृतसर को 3-0 व खालसा कॉलेज अमृतसर को 3-1 से हरा कर इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विजयी टीम के विद्यार्थियों, बैडमिंटन कोच गगन रत्ती, प्रो. मंदीप सिंह-विभागध्यक्ष, फिजिकल एजूकेशन को इस उपल्बधी के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज में इस सत्र से खेलों को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके तहत कॉलेज में मौजूद 3 प्लेग्राऊँडस के ईलावा अंतराष्ट्रीय सुविधायों से सुस्जित इंडौर स्टेडियम, क्रिकेट अकादमी व बाइचुँग भुटिया फुटबाल अकादमी की सुविधा प्रदान की जा रही है।