दोआबा कॉलेज ने जीएनडीयू की लड़कियों की ओवरऑल रनरअप ट्रॉफी जीती

दोआबा कॉलेज ने जीएनडीयू की लड़कियों की ओवरऑल रनरअप ट्रॉफी जीती
जीएनडीयू के वाईस चांसलर डॉ. करमजीत सिंह प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व प्रो. विनोद कुमार को ओवरऑल रनरअप ट्रॉफी प्रदान करते हुए । 

 जालन्धर, 30 जनवरी, 2025: प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआबा कॉलेज ने हॉल ही में जीएनडीयू में खेल-कूद में उमंदा प्रदर्शन करते हुए बी डिवीजन की ओवरऑल रनरअप ट्रॉफी सैशन 2023-24 जीती है ।

जीएनडीयू के स्पोर्टस विभाग द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य मेहमान डॉ. करमजीत सिंह-वाईस चांसलर, डॉ. कनवर मनदीप सिंह-स्पोर्टस डॉयरैक्टर जीएनडीयू, डॉ. करमजीत सिंह काहलों- रजिस्टरार ने प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व प्रो. विनोद कुमार-फिजीकल ऐजुकेशन विभागाध्यक्ष को यह ट्रॉफी प्रदान की। गौरतलब है कि कॉलेज की लड़कियों ने फुटबॉल में प्रथम, खो-खो में प्रथम, रग्बी में द्वितीय व रैसलिंग में जीएनडीयू में लड़कियों के बी डिवीजन के मुकाबलों में उच्च स्थान प्राप्त किये थे जिसकी वजह से कॉलेज को ओवरऑल रनरअप की ट्रॉफी मिलने में सफलता मिली ।

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने इस उपलब्धि के लिये कॉलेज की होनहार विद्यार्थियों की विभिन्न टीमों, उनके कोचिस व प्राध्यापकों को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी ।