दोआबा कॉलेज के बीए बी.एड के विद्यार्थियों ने किया सीटेट उत्तीर्ण 

दोआबा कॉलेज के बीए बी.एड के विद्यार्थियों ने किया सीटेट उत्तीर्ण 
दोआबा कॉलेज में सीटेट परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व प्राध्यापकगण ।

जालन्धर, 7 फरवरी, 2025: प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआबा कॉलेज के ऐजुकेशन विभाग की बीए बीएड समैस्टर 7 की पूजा, सिमरन तथा समैस्टर 8 की गरिमा ने हॉल ही में सीटेट-सैंट्रल टीचर एल्जीबिल्टी टेस्ट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने विभाग एवं शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया । गौर देने योग्य है कि भारत में नामवर सीबीएससी स्कूलों में प्राध्यापण करने हेतु यह सीटेट की परीक्षा अनिवार्य है । 
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अविनाश चन्द्र-विभागाध्यक्ष और प्राध्यापकों ने इन मेधावी विद्यार्थियों को कालेज में इस उपलब्धि के लिये सम्मानित किया और इनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी ।