दोआबा कॉलेज के बीए बी.एड के विद्यार्थियों ने किया पीएसटेट की परीक्षा उत्तीर्ण 

दोआबा कॉलेज के बीए बी.एड के विद्यार्थियों ने किया पीएसटेट की परीक्षा उत्तीर्ण 
दोआबा कॉलेज में पीएसटेट परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व प्राध्यापकगण । 

जालन्धर, 29 मार्च, 2025: प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआबा कॉलेज के ऐजुकेशन विभाग के बीए बीएड एवं बीएससी बीएड के विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूलों में प्राध्यापण करने हेतु अनिवार्य पंजाब स्टेट टीचर ऐलिजीबिल्टी टेस्ट की लिखित परीक्षा (पीएसटेट) उत्तीर्ण कर अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया । 

बीए बीएड के विद्यार्थी वंश एवं पूजा तथा बीएससी बीएड की प्रियंका, गरिमा, दिव्यांशी और निष्ठा हंस ने उक्त परीक्षा उत्तीर्ण की है । 

इसी तरह बीएससी बीएड के विद्यार्थी विक्रम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश टीचर ऐलिजीबिल्टी टेस्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की है । 

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अविनाश चन्द्र-विभागाध्यक्ष और प्राध्यापकों ने इन मेधावी विद्यार्थियों को कालेज में इस उपलब्धि के लिये सम्मानित किया और इनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी ।