दोआबा कॉलेज के बीए/बीएससी बीएड के विद्यार्थियों का पीएसटैट (PSTET) उत्तीर्ण
जालन्धर, 19 जून, 2023: दोआबा कॉलेज के एजूकेशन विभाग के बीएबीएड व बीएससी बीएड के विद्यार्थियों ने पंजाब स्टैट टीचर एलीजीबिलिटी टेस्ट (क्कस्ञ्जश्वञ्ज) की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने कॉलेज का नाम रोशन किया है। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने बताया कि कॉलेज की बीएससी बीएड की छात्रा कंचन तथा बीएबीएड के विद्यार्थी लवपारित सैनी ने पंजाब स्टैट टीचर एलीजीबिलिटी टेस्ट (PSTET) की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज के बीएबीएड व बीएससी बीएड के विद्यार्थियों को इस कोर्स के दौरान एडीशनल तौर पर पीएसटैट व सीटैट की तैयारी करवाई जाती है ताकि उन्हें स्कूल में प्राध्यापक लगने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। प्रिं. डा. भंडारी ने विभाध्यक्ष- डा. अविनाश चन्द्र, प्राध्यापकों, इन विद्यार्थियों व इनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।