दोआबा कॉलेज की बीबीए की हरसिमरन जीएनडीयू में प्रथम
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज की बीबीए समैस्टर-4 की छात्रा हरसिमरन ने जीएनडीयू की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। हरसिमरन ने 750 में से 586 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जालन्धर, 4 अगस्त, 2023: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज की बीबीए समैस्टर-4 की छात्रा हरसिमरन ने जीएनडीयू की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। हरसिमरन ने 750 में से 586 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विभागाध्यक्ष डा. नरेश मल्होत्रा, मेधावी छात्रा और उसके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज का पोस्ट ग्रेजूएट कॉमर्स एवं बि•ानेस मैनेजमेंट विभाग अग्रणी विभागों में से एक है क्योंकि यह सारा वर्ष विद्यार्थियों को विभिन्न परीक्षाओं जैसे कि सीए, कम्पनी सेक्रेटरी आदि की तैयारी का आयोजन करता रहता है ताकि विद्यार्थी समय रहते परीक्षा पास कर अपना करियर बना सकें।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. नरेश मल्होत्रा, प्रो. गरिमा चोढ़ा, प्रो. सुरजीत कौर और डा. सुरिंदर शर्मा ने छात्रा हरसिमरन को कॉलेज में इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया।
दोआबा कालेज में मेधावी छात्रा हरसिमरन को सम्मानित करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व प्राध्यापकगण।