दोआबा कालेज के अंग्रेजी विभाग के यूजीसी नैट व टैट परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी की बढिय़ा कारगुज़ारी
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी और कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ईरा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंग्रेजी विभाग के विद्यार्थियों ने यूजीसी नैट, पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट-पीएसटेट व सीटेट उत्र्तीण कर विभाग व कालेज का नाम रौशन किया है।
जालन्धर, 14 जुलाई, 2023: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी और कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ईरा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंग्रेजी विभाग के विद्यार्थियों ने यूजीसी नैट, पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट-पीएसटेट व सीटेट उत्र्तीण कर विभाग व कालेज का नाम रौशन किया है।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने बताया कि कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की छात्रा आबरू शर्मा, नकुल कुंद्रा, दिग्विजय सिंह, अर्पणा भारद्वाज, गुरप्रीत कौर, सुधाँशु भारती, रजनीश सेहरा, नीरज शर्मा, यूबी गिल, चरनजीत सिंह, सिमरत खुराना व राहुल भारद्वाज यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर पंजाब व देश के अन्य राज्यों के कॉलेज एवं यूनीवर्सिटीज़ में बतौर प्राध्यापक पढ़ा रहें हैं।
इसी तरहं डा. भंडारी ने बताया कि विभाग की निधि पराशर, गौरवी, रोहित सिंह सैनी, जवीश कुमार, सुखवर्षा भगत, पवन कपिल, अनमोल अरोड़ा, सुरेश कुमार, व संदीप कौर पीएसटैट व सीटेट उत्तीर्ण कर सरकारी एवं आर्मी स्कूलों में बतौर लेक्चरर पढ़ा कर अंग्रेजी विभाग का नाम रौशन कर रहें हैं।
डा. भंडारी ने बताया कि विभाग के प्राध्यापक एम.ए. अंग्रेजी करने वाले विद्यार्थियों को सेलेब्स के साथ यूजीसी नेट, पीएस टेट व सीटेट की लिखित परीक्षा की तैयारी सारा साल करवाते हैं जिसकी वजह से स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग का नाम सारे पंजाब में है।