दोआबा कालेज की कुलविंदर जीएनडीयू में डीएमएलटी में द्वितीय

दोआबा कालेज की कुलविंदर जीएनडीयू में डीएमएलटी में द्वितीय
दोआबा कालेज के प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी और डा. राजीव खोसला मेधावी छात्रा कुलविंदर कौर के साथ।

जालन्धर, 27 मई, 2023: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के डिपलोमा कोर्स इन मैडीकल लैबोरेटरी टैक्नॉलजी के समैस्टर-1 की छात्रा कुलविंदर कौर ने 500 में से 429 अंक प्राप्त कर 85 प्रतिशत के साथ जीएनडीयू में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया। 

 प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विभागाध्यक्ष डा. राजीव खोसला, मेधावी छात्रा, प्राध्यापकों और छात्रा के अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। डा. भंडारी ने कहा कि डिपलोमा इन मैडीकल लैबोरेटरी टैक्नॉलजी कोर्स विद्यार्थियों को क्षेत्र की विभिन्न मैडीकल लेबोरेटरी•ा में समय रहते अच्छा रो•ागार देने का अवसर प्रदान करता है जिसकी वजह से इस कोर्स का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है।