दोआबा कालेज के डॉ. नरेन्द्र कुमार के शोध पत्र विदेशी जर्नल में प्रकाशित
जालन्धर, 20 नवम्बर, 2024: प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कालेज के फिजिक्स विभाग के प्राध्यापक डॉ. नरेन्द्र कुमार ने विश्वस्तरीय शोध जर्नलस में शोध पत्र प्रकाशित करने में सफलता पाई है । उनका पहला शोध पत्र जापान के प्रोग्रैस ऑफ थ्योरैटिकल एवं ऐक्सपैरीमैंट फिजिक्स अन्तर्राष्ट्रीय जर्नल में छपा है जिसका इम्पैक्ट फैक्टर 8.3 है । उनका दूसरा शोध पत्र चीन के चाईनिज़ फिजिक्स अन्तर्राष्ट्रीय जर्नल में छपा है जिसका इम्पैक्ट फैक्टर 3.6 है ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि किसी भी कालेज में कार्यरत प्राध्यापकों द्वारा किया गया शोध कार्य ना सिर्फ कालेज के लिये बल्कि विद्यार्थियों के लिये भी मूल्यवान है । इससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ती है और विद्यार्थी अपने विषय में होने वाली नवीन प्रगति से भी अवगत होते हैं ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने डॉ. नरेन्द्र कुमार को इस उपलब्धि के लिये हार्दिक बधाई दी ।