दोआबा कॉलेज के एनसीसी द्वारा शहीदों को सर्मपित प्लॉगिंग मार्च
जालन्धर: दोआबा कॉलेज के एनसीसी विभाग द्वारा कर्नल प्रवीण कबथियाल के दिशा निद्रेश के अनुसार जलियांवालां बाग के शहीदों को सर्मपित 1 किलोमीटर प्लॉगिंग मार्च का आयोजन भगत सिंह चौंक से लेकर पंजाब प्रेस कलब तक कालेज के एनसीसी यूनिट इंचार्ज लैफ्टीनेंट प्रो. राहुल भारद्वाज, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार अमरजीत सिंह व तीन हवलदारों की अगुवाई में 35 कैडिट्स ने किया। इस दौरान एनसीसी के कैड्ेटस ने प्लॉगिंग मार्च यानि के पैदल चलते हुए इस इलाके से गु•ारते हुए कूड़ा कर्कट के सफाई अभियान को भी सफलता पूर्वक चलाया और समाज को स्वच्छता का संदेश दिया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वर्दी वाले पर समाज के सभी वर्ग के लोग विश्वास करते हैं तथा यह वर्दी धारक कैडेट की जिम्मेदारी है कि वह इसकी गरिमा को बनाये रखें और अपने व्यवहार से अपना और देश का नाम रोशन करें।