डॉक्टर्स समर्पण भाव से करें मरीजों की सेवाः राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

नवजात शिशु देखभाल प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए प्रतिभागी सर्टिफिकेट।

डॉक्टर्स समर्पण भाव से करें मरीजों की सेवाः  राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

रोहतक, गिरीश सैनी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने डॉक्टरों का आह्वान किया कि वे अपनी ड्यूटी को समर्पण भाव तथा मन से करें। डॉक्टर मरीज के स्वास्थ्य को ठीक कर उन्हें जीवनदान देते है। एक नवजात शिशु का स्वास्थ्य ठीक करना पूरे परिवार को स्वस्थ जीवन देने के समान है। हरियाणा सरकार प्रदेश में नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास कर रही है।  

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बुधवार को स्थानीय पं. भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर के सभागार में चार दिवसीय फैसिलिटी बेस्ड न्यू बोर्न केयर प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक मार्च 2024 को संपन्न होगा। इसका आयोजन विश्वविद्यालय के नवजात शिशु विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में किया गया। महामहिम राज्यपाल ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिभागी सर्टिफिकेट वितरित किए।

राज्यपाल ने कहा कि प्रशिक्षण का बहुत महत्व है। प्रशिक्षण से नई तकनीक सीखने को मिलती है। हमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी नई तकनीक का पूरा प्रयोग करना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न परिस्थितियों के अनुसार नई तकनीक के प्रयोग की जानकारी भी मिलती है। प्रशिक्षण लेने वाले डॉक्टर समाज को अपना सर्वश्रेष्ठ देकर नवजात शिशुओं की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने का प्रण लें।

राज्यपाल ने कहा कि महिला गर्भवती होते ही पूरा परिवार नवजात शिशु के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहता है। जन्म के बाद बच्चे के कम वजन तथा शरीर के किसी अंग में विकृति का पता लगते ही तुरंत इलाज कर बच्चे को स्वस्थ जीवन दिया जाये।

उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में घरों में ही प्रसव होते थे। उस समय लोगों की दिनचर्या सही होने से उनका स्वास्थ्य सही रहता था। अब दिनचर्या में बदलाव होने से ज्यादातर संस्थागत प्रसूति हो रही है। हमें लोगों को अपनी दिनचर्या को सही रखते हुए स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है।

महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त अजय कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके अलावा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना, कुलसचिव डॉ. एचके अग्रवाल, निदेशक डॉ. एसएस लोहचब, संयुक्त निदेशक मोनिका, डीन डॉ. ध्रुव चौधरी इत्यादि ने भी पुष्पगुच्छ से महामहिम राज्यपाल का स्वागत किया।

पुलिस टीम द्वारा महामहिम राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल व अन्य अतिथिगण का स्वागत किया। नवजात शिशु विभाग के प्रभारी डॉ. जगजीत दलाल ने स्क्रीन के माध्यम से नवजात शिशु देखरेख बारे पूर्ण जानकारी ली। निदेशक डॉ. एसएस लोहचब ने आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, महामहिम राज्यपाल के एडीसी स्क. लीडर मोहन कृष्णा, महामहिम राज्यपाल के संयुक्त सचिव अमरजीत सिंह, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी मुकुंद तंवर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, पीजीआई के डॉ. कुलदीप सिंह लालर, डॉ. कुंदन मित्तल, डॉ. संजय तिवारी सहित विभिन्न जिलों से पहुंचे प्रशिक्षणार्थी व डॉक्टर शामिल रहे।