विश्व खाद्य दिवस पर हिन्दू कॉलेज में विद्यार्थियों को डाक्यूमेंट्री दिखाई
रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व खाद्य दिवस के उपलक्ष्य में लाल नाथ हिन्दू कॉलेज में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में विज्ञान विभाग द्वारा -जल ही जीवन है, जल ही भोजन है, किसी को पीछे न छोड़ें थीम पर आधारित डाक्यूमेंट्री विद्यार्थियों को दिखाई गई।
प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि यह दिन खाद्य सुरक्षा, अन्नपूर्णा अन्न क्रांति, खाद्य संसार के बदलाव, समाज की जागरूकता, और समाज के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। इस थीम का उद्देश्य पृथ्वी पर जीवन के लिए पानी की महत्वपूर्ण भूमिका और हमारे भोजन की नींव के रूप में पानी को उजागर करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को संतुलित आहार के प्रति प्रेरित करते हुए खाद्य सुरक्षा के महत्व के प्रति भी जागरूक किया। विद्यार्थियों ने भी भोजन में पानी की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार साझा किए। इस मौके पर डॉ. आर के अवस्थी, डॉ. पिंकी, प्रतिभा, डॉ. मनीष, कंचन, ऋतु एवं डॉ. सविता मौजूद रहे।