रक्तदान सबसे पुण्य का कार्यः विधायक बीबी बतरा
एमडीयू में आयोजित शिविर में 59 यूनिट रक्त एकत्र।
रोहतक, गिरीश सैनी। शहीदों की याद में बुधवार को एमडीयू के शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 59 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
मडूटा कार्यालय परिसर में आयोजित इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ रोहतक के विधायक भारत भूषण बतरा ने किया। पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
विधायक भारत भूषण बतरा ने इस आयोजन की सराहना करते हुए पूर्व प्रधान रणधीर कटारिया तथा मडूटा प्रधान डॉ. विकास सिवाच और उनकी टीम को बधाई दी। विधायक बतरा ने कहा कि रक्तदान सबसे पुण्य का कार्य है जो जरूरतमंद को जीवनदान देता है। पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी ने भी इस आयोजन की सराहना की।
इस दौरान गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष हरदीप हुड्डा, सह सचिव वरूण सैनी, डॉ. प्रदीप गहलोत, नरेन्द्र धनखड़, कुलदीप ग्रोवर, विकास गिल, मनीष कौशिक, योगेन्द्र सिवाच, नरेन्द्र शीलक, पूर्व प्रधान सुमेर अहलावत व फूल कुमार बोहत, संजय देशवाल, बिजेन्द्र सांगवान, पूर्व महासचिव रविन्द्र लोहिया, पवन शर्मा, सुरेन्द्र मलिक, दीपक, अशोक दहिया समेत एमडीयू के शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे। पीजीआईएमएस ब्लड बैंक, रोहतक तथा रेड क्रॉस सोसायटी, रोहतक ने आयोजन सहयोग दिया।