डीपीसी ने किया लाइफ स्किल कैंप का निरीक्षण
रोहतक, गिरीश सैनी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस्माइला में जारी पांच दिवसीय लाइफ स्किल कैंप का डीपीसी रेणु खत्री ने निरीक्षण किया तथा बच्चों द्वारा बनाई गई वेस्ट सामग्री से बनी आर्ट एंड क्राफ्ट की वस्तुएं, पेंटिंग, जैम, आचार, जेली, कैंडल, पेपर मैसी आर्ट, फोटो फ्रेम, ग्रीटिंग कार्ड, सजावट की वस्तुएं, ग्लास पेंटिंग आदि की सराहना की।
कैंप के दौरान डॉक्टर, पोस्ट मास्टर, बैंक, कृषि विभाग आदि से आए कर्मियों ने अपने विचार साझा किए। डीपीसी रेणु खत्री ने बच्चों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए। इस दौरान प्राचार्य मीनाक्षी रोहिल्ला, फाइन आर्ट अध्यापक संतोष नरवाल, रीना, अनिल, एबीआरसी नीलम मौजूद रहे।