डॉ. अभिमन्यु, डॉ. नीलम, डॉ. अंजु पंवार एवं डॉ. अनु शर्मा सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी के रूप में चयनित
![डॉ. अभिमन्यु, डॉ. नीलम, डॉ. अंजु पंवार एवं डॉ. अनु शर्मा सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी के रूप में चयनित](https://www.cityairnews.com/uploads/images/image-750x-2025-02-08-08:48:32pm-67a775c83208f.jpg)
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की एनएसएस सेल द्वारा विवि स्तरीय सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी तथा सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक (पुरुष एवं महिला श्रेणी) चयन प्रक्रिया का सफल आयोजन किया गया।
चयन समिति के सदस्य के रूप में डॉ. श्रवण कटारिया (रीजनल डायरेक्टर, नई दिल्ली - वर्चुअल मोड), डॉ. दिनेश कुमार (स्टेट एनएसएस ऑफिसर, पंचकूला), प्रो. सविता राठी (एनएसएस कोऑर्डिनेटर, एमडीयू रोहतक), डॉ. दलबीर हुड्डा (प्रिंसिपल, गवर्नमेंट नेहरू कॉलेज, झज्जर) एवं डॉ. मंजुला (प्रिंसिपल, जीवीएम गर्ल्स कॉलेज, सोनीपत) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. सविता राठी ने बताया कि चयन प्रक्रिया के तहत पहले जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का चयन किया गया। जिला स्तर पर चयनित स्वयंसेवकों ने विवि स्तरीय चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन किया। गहन मूल्यांकन के बाद पुरुष एवं महिला श्रेणी में राहुल, आशीष कुमार, अंशु, दक्षिता गुलिया, तन्नू एवं मोनिका को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक चुना गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों के चयन में विवि के लगभग 120 कार्यक्रम अधिकारियों में से डॉ. अभिमन्यु मलिक (सीआरए कॉलेज, सोनीपत), डॉ. नीलम (हिंदू गर्ल्स कॉलेज, सोनीपत), डॉ. अंजु पंवार (यूटीडी, एमडीयू रोहतक) एवं डॉ. अनु शर्मा (वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय, बहादुरगढ़) को सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी के रूप में चयनित किया गया।