दोआबा कॉलेज में शिरोमणि साहित्य पुरस्कार से पुरस्कृत डा. अजय शर्मा सम्मानित
डा. अजय शर्मा के उपन्यासों पर अब तक विभिन्न विश्वविद्यालयों में 28 एमफिल तथा 3 पीएचडी सम्पन्न हो चुकी है
जालन्धर: हाल ही में पंजाब सरकार के पंजाब लैंगुएजेस डिपारटमेंट के स्टेट एडवाइजरी बोर्ड के रैकोमेंडेशन के आधार पर पंजाब के उच्च शिक्षा मंत्री त्रिपत रजिंदर सिंह बाजवा के चेयरमेनशिप में गत दिनों साहित्य रत्न एवं शिरोमणि साहित्य अवार्ड घोषित किए गए जिसकेअन्तर्गत जालन्धर निवासी व देशभर में नाम अर्जित कर चुके नामवर उपन्यासकार डा. अजय शर्मा को पंजाब सरकार की ओर से शिरोमणि हिन्दी साहित्यकार अवार्ड देने की घोषणा की गई। दोआबा कॉलेज में आज प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान, प्रो. संदीप चाहल-संयोजक नैक कमेटी एवं इंटरनल क्वालिटी अश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी), डा. विनीत मेहता- इंचार्ज डी.सी. कॉलिजिऐट सीनीयर सैकण्डरी सकूल व डा. अविनाश बावा-डीन ईसीए ने डा. अजय शर्मा को इस उपल्बधी के लिए कॉलेज में सम्मानित किया। प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि डा. अजय शर्मा देश के प्रसिद्ध हिन्दी नावलकार है जिन्होंने अभी तक 12 हिन्दी के नावल लिखे हैं तथा 5 नाटक भी लिखे हैं जिनमें से उनके 5 नावल देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों- पंजाबी यूनीवर्सिटी पटियाला, जीएनडीयू अमृतसर व लवली प्रोफेशनल यूनीवर्सिटी में विभिन्न कोर्सिस में पढ़ाए जा रहे हैं। प्रो. संदीप चाहल ने कहा कि डा. अजय शर्मा कॉलेज के इंटरनल क्वालिटी अश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) में लोकल सोसाइटी की तरफ से क्रियावन्त मेंबर रहें हैं तथा कॉलेज की उन्नती के लिए समय-समय पर अपना योगदान देते रहे हैं तथा यह भी हर्ष की बात है कि डा. अजय शर्मा के उपन्यासों पर अब तक विभिन्न विश्वविद्यालयों में 28 एमफिल तथा 3 पीएचडी सम्पन्न हो चुकी है।