अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शोध पत्र प्रस्तुत किया डॉ. अंजलि ने

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के दृश्य कला विभाग की प्राध्यापिका डा. अंजलि दूहन ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शोध पत्र प्रस्तुत किया है।
डा. अंजलि दूहन ने विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूजियम, लंदन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में द्वादश भाव विषयक शोध पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें मुगलों के लिए 12 भाव के एक आख्यान को प्रस्तुत किया गया है। द्वादश भाव एक प्रकाशित चित्रित मुगल ग्रंथ है, जिसमें एक संस्कृत ग्रंथ की कहानी को लेकर उसका अनुवाद फारसी में किया गया है। इस ग्रंथ के माध्यम से यह पता चलता है कि किस तरह मुगल बादशाह भारत की ज्ञान परंपराओं से सीख रहे थे और उनमें अपना योगदान दे रहे थे। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल अंतर्राष्ट्रीय शिक्षाविदों ने डा. अंजलि के शोध पत्र की सराहना की और उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।