डॉ. अंजु धीमान यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम तथा डॉ. प्रतिमा देवी सीएफडीएस की निदेशक नियुक्त
डॉ. प्रीति रानी बनी कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन्ज विभाग की अध्यक्ष।
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने फार्मेसी विभाग की प्रोफेसर डॉ. अंजु धीमान को यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम के निदेशक का कार्यभार सौंपा है। वहीं कुलपति ने विधि विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रतिमा देवी रंगा को सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज के निदेशक का कार्यभार सौंपा है। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि प्रो. अंजू धीमान व डा. प्रतिमा देवी को उपरोक्त दायित्व अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक दिया गया है।
इसके साथ ही कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने डा. प्रीति रानी को कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन्ज विभाग की अध्यक्ष मनोनीत किया है। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि बतौर विभागाध्यक्ष डा. प्रीति रानी की नियुक्ति 15 मार्च 2024 से तीन वर्ष हेतु की गई है।