डॉ. दीप्ति शर्मा को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड व ज्योतिष भास्कर सम्मान से नवाजा गया

डॉ. दीप्ति शर्मा को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड व ज्योतिष भास्कर सम्मान से नवाजा गया

उदयपुर, गिरीश सैनी। अखिल भारतीय प्राच्य ज्योतिष शोध संस्थान, जयपुर एवं इसकी सहयोगी संस्था महाराणा प्रताप मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन, उदयपुर द्वारा उदयपुर में राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन एवं सम्मान समारोह समारोह का आयोजन किया गया।

इस समारोह में प्रतिष्ठित मीडिया कर्मी, आध्यात्मिक शोधकर्ता, न्यूमेरोलॉजिस्ट, ज्योतिषाचार्य एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ दीप्ति शर्मा को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड, ज्योतिष भास्कर सम्मान एवं ज्योतिष मृगांक अलंकरण से सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि डॉ दीप्ति शर्मा 30 से भी अधिक वर्षों से मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं। मीडिया के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के साथ ही वे निरंतर लोगों को मोटिवेट भी कर रही हैं। डॉ दीप्ति शर्मा एक नेचुरोपैथी चिकित्सक के रूप में भी समाज की सेवा में अपना योगदान दे रही हैं। वे विभिन्न राष्ट्रीय चैनलों जैसे सोनी, दूरदर्शन, जी नेटवर्क, यूटीवी, डिस्कवरी, न्यूज़-18  आदि के लिए काम कर चुकी हैं। उन्होंने 2000 से भी ज्यादा टीवी शो तथा 800 से अधिक स्टेज शो एंकर किए हैं। इससे पूर्व डॉ दीप्ति शर्मा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं।

गौरतलब है कि बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉ. दीप्ति शर्मा को विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए अनेक अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ दीप्ति शर्मा ने इस सम्मान के लिए आयोजक मंडल का आभार व्यक्त किया है।