डॉ. एच.के. अग्रवाल होंगे स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कार्यकारी कुलपति
वर्तमान कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना का कार्यकाल आज समाप्त।
रोहतक, गिरीश सैनी। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक के नए कुलपति का कार्यभार कुलसचिव डॉ. एच.के. अग्रवाल को सौंपा गया है। फिलहाल डॉ. एच.के. अग्रवाल स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कुलसचिव के पद पर कार्यरत हैं।
महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को एक पत्र जारी कर कुलसचिव डॉ. एच.के. अग्रवाल को आगामी आदेशों तक कार्यकारी कुलपति नियुक्त किया है। वे 29 नवंबर को कार्यकारी कुलपति का कार्यभार संभालेंगे। डॉ. एच.के. अग्रवाल कुलसचिव के साथ-साथ आगामी आदेशों तक कुलपति के पद पर बने रहेंगे।
ध्यान रहे कि वर्तमान कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना का कार्यकाल 28 नवंबर को 68 वर्ष की आयु पूरी होने पर समाप्त हो रहा है। वे 28 नवंबर को अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त होंगी।
डॉ. एच.के. अग्रवाल ने कहा कि वे राज्यपाल द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभाएंगे और संस्थान को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। ध्यान रहे कि नेफ्रोलॉजी के विशेषज्ञ डॉ. एच.के. अग्रवाल ने शोध के क्षेत्र में काफी नाम कमाया है।