डा. जगबीर राठी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में निदेशक युवा कल्याण पद पर कार्यरत, प्रतिष्ठित संस्कृति कर्मी डा. जगबीर राठी को विश्वविद्यालय स्थापना दिवस कार्यक्रम में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कला और संस्कृति क्षेत्र में उनके मूल्यवान योगदान के लिए डा. जगबीर राठी को विश्वविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। मदवि प्रशासन ने डा. जगबीर राठी द्वारा विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रतिभा को तराशने के निरंतर प्रयासों, विद्यार्थियों में कला के जरिए सामाजिक जिम्मेदारी निर्वहन तथा विश्वविद्यालय समुदाय में वैल्यू एडिशन के कार्यों की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र साइटेशन तथा शॉल ओढ़ाकर उनको लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने डा. जगबीर राठी को इस अवार्ड से सम्मानित किया। कुलपति ने डा. जगबीर राठी के विश्वविद्यालय प्रगति यात्रा में अमूल्य योगदान की सराहना की। डा. जगबीर राठी ने विश्वविद्यालय प्रशासन का इस विशेष सम्मान के लिए आभार जताया। इस दौरान डा. जगबीर राठी की माता ओमपती तथा धर्मपत्नी प्रीति समेत अन्य परिजन विशेष तौर पर उपस्थित रहे।