डा.जवाहर धीर ने सुनाईं अपने जीवन में सफलता की कहानियां

सीनियर सिटीजंस कौंसिल का विशेष आयोजन

डा.जवाहर धीर ने सुनाईं अपने जीवन में सफलता की कहानियां
डा. जवाहर धीर को सम्मानित करते हुए अध्यक्ष निरवैर सिंह नन्धा, रमेश धीमान, रविन्द्र सिंह चोट व अन्य सदस्य तथा डा.धीर सम्बोधित करते हुए। 

फगवाड़ा, 2 फरवरी, 2025: प्रमात्मा ने हम सबको जन्म दिया है मगर अपनी ज़िन्दगी की कहानी हम खुद लिखते हैं। अपने अच्छे व्यवहार, विचार और चित्तवृत्ति से हम अपना जीवन अच्छे या बुरे रास्ते की ओर ले जा सकते हैं।ये विचार वरिष्ठ लेखक एवं दोआबा साहित्य एवं कला अकादमी के अध्यक्ष डा.जवाहर धीर,जो कौंसिल के सदस्य भी हैं,ने आज कौंसिल के सदस्यों के समक्ष अपने जीवन की कहानी पेश करते हुए रखे। यह वार्ता सदस्यों द्वारा हर शुक्रवार को पेश की जाती ऋंखला का हिस्सा थी। आज की कार्रवाई के शुरू में कौंसिल के सचिव रविन्द्र सिंह चोट ने डा.जवाहर धीर तथा उनके परिवार का परिचय दिया।

डा.धीर ने बताया कि स्कूली शिक्षा से लेकर कालेज और आयुर्वेद की डाक्टरी की शिक्षा लेने तक उन्होंने न तो कभी असूलों से समझौता किया और न ही कोई ऐसा काम किया जिससे उसके माता-पिता या परिवार को मेरी शिकायत मिली हो। सरकारी नौकरी के दौरान भी नौकरी के लगभग चौंतीस सालों में मैंने मरीज़ों की सेवा को प्राथमिकता दी। शायद यह उसी का प्रतिफल है कि मैं अपने जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ पाया।

डा.धीर ने कहा कि जहां तक साहित्य में रचनाशीलता की बात है ,मेरी अब तक सोलह  पुस्तकें, भारत के तीर्थों पर पांच सौ पृष्ठों का विशाल ग्रंथ 'भारत के तीर्थ' आदि प्रकाशित हो चुकी हैं।डा. धीर अबतक पांच सौ से अधिक कहानियां, व्यंग्य, लघुकथाएं, कविताएं,लेख और अन्य विधाओं पर संस्मरण भी लिखे हैं। डा.धीर ने बताया कि उनके लेखन व व्यक्त्तिव पर दूरदर्शन पंजाबी द्वारा एक डॉक्यूमेंट्री का निर्माण कर के एक साथ 72 देशों में प्रसारण किया जा चुका है तथा वे  पिछले पचपन बर्ष से आकाशवाणी जालन्धर से अपने कार्यक्रम पेश करते आ रहे हैं।

अपनी प्रभावशाली भाषा में डा.जवाहर धीर ने वार्ता के दौरान कुछ शेयर भी सुनाए तथा कहा कि हमें अपना बाकी का जीवन प्रभु की भक्ति और जरूरतमंदों की सेवा में लगा देना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष निरवैर सिंह नन्धा ने डा.धीर का इस शानदार प्रस्तुति के लिए आभार व्यक्त किया तथा कौंसिल के सदस्यों के साथ पुष्पगुच्छ भेंट करके सम्मानित भी किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष टी.डी. चावला,प्रो.पी.के.बांसल,मुखेन्द्र सिंह,रमन नेहरा, आर.के. गौड़, ब्रह्म दत्त, एडवोकेट बलदेव राज शर्मा, रमेश धीमान, गुरदीप सिंह बधवा,के.जी.चोपड़ा,विपिन जैन,डा. हरमेल सिंह, गुलज़ार सिंह,रविन्द्र सिंह पनेसर, रमेश मल्ही,एस.पी.सल्हौत्रा, अशोक कुमार,आर.के. राजपूत, मनमंदर सिंह छतवाल, गिरधारी लाल,सहित बड़ी संख्या में सदस्य शामिल थे।