डा. कालिन्दी श्रेष्ठ वैज्ञानिक अवार्ड से सम्मानित
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के फिजियोथेरेपी विभाग की प्राध्यापिका डा. कालिन्दी देव को गेरिएट्रिक मेडिसिन विभाग, एनसीए, नई दिल्ली की फिजियोथेरेपी यूनिट द्वारा आयोजित 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ फिजियोथेरेपी-एआईआईएमएस 2024 में श्रेष्ठ वैज्ञानिक अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
डा. कालिंदी देव ने कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिलकर इस उपलब्धि बारे बताया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने डा. कालिन्दी देव को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए ऐसे ही शोध कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डीन फैकल्टी ऑफ मेडिकल साइंसिज प्रो. सुमित्रा सिंह, प्रो. शबनम जोशी एवं योगाचार्य प्रकाश मौजूद रहे।