डॉ. कल्पना शर्मा के शोध संकलन को 'वर्ल्ड वाइड बुक रिकॉर्ड' में स्थान मिला

डॉ. कल्पना शर्मा के शोध संकलन को 'वर्ल्ड वाइड बुक रिकॉर्ड' में स्थान मिला

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. कल्पना शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शोध संकलन को 'वर्ल्ड वाइड बुक रिकॉर्ड' में स्थान मिला है। 'सशक्त दिव्यांग' नामक इस पुस्तक का विमोचन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से राष्ट्रपति भवन में किया गया। विमोचन के लिए आए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इस पुस्तक को संसद के पुस्तकालय भवन में रखा जाएगा। इस पुस्तक में डॉ कल्पना ने डॉ अनिल कुमार का परिचय दिया है जो वर्तमान में तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं।

 

इस शोध संकलन में अपने शोध लेख के लिए स्थान पाने वाले देश-विदेश के 71 प्रतिभागियों में डॉ. कल्पना भी शामिल है इसके लिए डॉ. कल्पना को वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड सम्मान पत्र भी दिया गया। इस सम्मान के लिए गुजवि कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई और कुलसचिव डॉ.विजय कुमार ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. एन. के बिश्नोई सहित विभाग की शिक्षिकाओं डॉ गीतू धवन, डॉ अंजू गुप्ता व डॉ शर्मिला ने भी डॉ कल्पना शर्मा को बधाई दी।