डा केवल धीर गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी की सीनेट के सदस्य मनोनीत
एन सी पी यू एल की राष्ट्रीय गवर्निग वाॅडी के भी सदस्य मनोनीत
फगवाड़ा । अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक डा केवल धीर को एक साथ दो राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त होने की सूचना मिलने से धीर परिवार और उनके दोस्तों की खुशी सातवें आसमान पर है। उर्दू, हिन्दी एवं पंजाबी मे एक सौ से अधिक पुस्तकों को लिखने वाले, पंजाब सरकार द्वारा साहित्य शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित तथा देश कीअनेक राष्ट्रीय साहित्य अकादमियों द्वारा पुरस्कृत लेखक डा केवल धीर को भारत सरकार की उर्दू भाषा के प्रमोशन के लिए बनाई सऺस्था 'नैशनल कौंसिल फार प्रमोशन आफ उर्दू लैऺग्यूज'(एन सी पी यू एल) की राष्ट्रीय गवर्निग बॉडी का सदस्य मनोनीत किया गया है। दुनिया के साठ से अधिक देशों में साहित्यिक कार्यक्रमों में जा चुके डा केवल धीर को गत दिवस गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की सीनेट का सदस्य मनोनीत किया गया है।
इससे पहले फगवाड़ा के प्रसिद्ध डाक्टर स्व श्री हंस राज धीर के सबसे बड़े सुपुत्र डा केवल धीर पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पाकिस्तान सरकार द्वारा दिया जाता सबसे बड़ा अवार्ड और व्रिटेन के प्रधानमंत्री से भी हिन्दी दिवस पर अवार्ड भी प्राप्त कर चुके हैं। डा केवल धीर के छोटे भाई नामवर साहित्यकार डॉ जवाहर धीर ने बताया कि उनके परिवार में दो-दो सूचनाएं मिलने से खुशी की लहर है।