निष्ठावान तथा त्याग की भावना रखने वाले राजनीतिज्ञ थे डॉ मंगल सैनः श्रीनिवास गोयल

निष्ठावान तथा त्याग की भावना रखने वाले राजनीतिज्ञ थे डॉ मंगल सैनः श्रीनिवास गोयल

रोहतक, गिरीश सैनी (ऋषि की आवाज ब्यूरो)। डॉ मंगल सैन निष्ठावान तथा त्याग की भावना रखने वाले राजनीतिज्ञ, एकजुट होकर कार्य करने में प्रवीण तथा नींव के पत्थर थे, जिसके आधार पर आज का उन्नत समाज खड़ा है। हिंदू कॉलेज समाज को उनके दिए गए अनेक उपहारों में से एक है। यह उद्गार हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष तथा सिरसा लोकसभा प्रभारी श्रीनिवास गोयल ने डॉ मंगल सैन के 97वें जन्मोत्सव हिंदू कॉलेज में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अनिल तनेजा ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा डॉ मंगल सैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ रश्मि छाबड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन वंदना रंगा ने किया। हिंदू प्रबंध समिति के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को हिंदू जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा देना डॉ मंगल सैन का स्वप्न था। बतौर विशिष्ट अतिथि हिंदू प्रबंध समिति के पूर्व प्रधान राजेश कुमार सहगल ने डॉ मंगल सैन का जीवन परिचय देते हुए समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया। प्राचार्य डॉ अनिल तनेजा ने कहा कि डॉ मंगल सैन द्वारा लगाए गए इस कॉलेज रूपी पौधे को सींचना व उनके दिखाए रास्ते पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। 

इस दौरान रक्तदान शिविर, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, खादी हस्तशिल्प प्रदर्शनी एवं खुला रंगमंच आदि आयोजित किए गए। इस मौके पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। डॉ अंजू देशवाल ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अश्वनी खुराना, जितेंद्र मेहता, सतीश कत्याल, राजेश कुमार कत्याल, संजय आहूजा, श्याम कपूर, अजय निझावन, गुलशन कुमार धींगड़ा, डॉ हितेश ढल, डॉ मीनू कुमार सहित शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मी व विद्यार्थी मौजूद रहे।