डॉ. मंगल सेन जयंती समारोह 27 अक्टूबर को, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय होंगे मुख्य अतिथि
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 27 अक्टूबर को डॉ. मंगल सेन जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल तथा एमडीयू के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्यातिथि डॉ. मंगल सेन जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। कुलपति ने बताया कि डॉ. मंगल सेन जयंती के उपलक्ष्य में - डॉ. मंगल सेन: सर्वहित साधक विषयक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान एक कॉफी टेबल बुक भी रिलीज की जाएगी।
डॉ. मंगल सेन चेयर के अध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम राधाकृष्णन सभागार में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।