महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल फॉर रूरल एजुकेशन इन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन्स की नोडल ऑफिसर बनी डॉ नीरू राठी
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शिक्षा विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीरू राठी को महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल फॉर रूरल एजुकेशन इन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन्स का नोडल ऑफिसर मनोनीत किया है।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि डॉ. नीरू राठी को उपरोक्त दायित्व अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक सौंपा गया है।